लालगंज आज़मगढ़ । सनातन धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व और महात्म्य है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं व कुंवारी युवतियां रखती हैं। सुहागिनें जहां पति के दीर्घायु की कामना करती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां सुंदर और योग्य वर के लिए मां पार्वती व भगवान भोलेनाथ का पूजन करतीं हैं। गुरुवार को देवगाँव लालगंज व आस पास के क्षेत्र में यह व्रत पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ रखा गया। सोलह श्रृंगार कर सुहागिनें सज संवरकर मंदिरों में पूजा-अर्चना को पहुंचीं। आपको बता दें या व्रत निर्जला रखा जाता है। विशेषकर सुहागिन महिलाओं ने मंदिरों पर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। माता पार्वती की कथा सुनकर अक्षय सुहाग की कामना की गई। देवगाँव, लालगंज और बहादुरपुर के साथ लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों में यह व्रत पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। सूर्यास्त के बाद जल ग्रहण करके इस व्रत का समापन दूसरे दिन किया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर देवगांव व आस पास की सुहागिन महिलाओं और युवतियों ने रखा निर्जला व्रत
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …