लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा लालगंज के सेक्टर करिया गोपालपुर मे सेक्टर प्रभारी मुखराम यादव एवं बूथ प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में एक बैठक पूर्व विधायक बेचई सरोज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक ने विधान सभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव विकास, महंगाई, किसानों के हक़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। इन सभी मुद्दों पर मौजूदा सरकार पूरी तरफ़ विफल रही है। आगामी चुनाव में इन्हें सत्ता से बेदखल कर के समाजवादी पार्टी एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। क्योंकि आम जनता भाजपा सरकार से अब पूरी तरह ऊब चुकी है। इस अवसर पर रामभुवन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य श्याम कन्हैया यादव, संतोष यादव प्रधान, दीपक मौर्य, संतोष मौर्य , निर्मल मौर्य, दुखरन विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा , आकाश विश्वकर्मा, छोटे लाल विश्वकर्मा, गोरखनाथ चौहान श्यामनरायन चौहान, मुन्ना चौहान, स्वामीनाथ राम, महंथ लाल, संजय राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / करिया गोपालपुर में समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित की बैठक, वक्ताओं ने कहा- मौजूदा सरकार के दिन हुए पूरे
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …