लालगंज आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव में रविवार को फंदे के सहारे विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई लटकते शव देख स्वजन सन्न रह गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कारवाई में जुट गई। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के जियासड़ गांव निवासी दयाशंकर पांडेय ने 2016 में अपनी पुत्री रानी पांडेय की शादी तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी अनीश उर्फ टिकू पांडेय पुत्र पंचदेव पांडेय से की थी। मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन उसके बाद ससुराल वाले तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने लड़की के ससुराल के पक्ष पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि रविवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। उसके बाद लोगों ने मेरी पुत्री को पंखे से लटकाकर मार दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।