नई दिल्ली. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि ‘वंदे भारत मिशन’ के तीसरे और चौथ चरण में घरेलू विमान कंपनियों को 750 फ्लाइट्स के ऑपरेशन की अनुमति दी गई है. सरकरी विमान कंपनी एअर इंडिया को इन दोनों चरणों में 300 फ्लाइट्स ऑपरेट करने की अनुमति है.
पुरी ने कहा कि अगर प्रति दिन पैसेंजर्स की संख्या 1 लाख तक पहुंचती है तो यह 33 फीसदी क्षमता तक यह आंकड़ा पहुंच जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब एक बार घरेलू फ्लाइट्स ऑपरेशन 50 से 55 फीसदी तक पहुंच जाएंगे तो हम अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर विचार करेंगे. बॉर्डर और एंट्री पर प्रतिबंध, क्वॉरंटीन की शर्तें आदि कुछ फैक्टर्स हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर फैसला लिया जाएगा.
अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, यूएई, सिंगापुर पर एंट्री को लेकर शर्तें हैं. ये देश केवल अपने नागरिकों को ही आने दे रहे हैं.नागर विमान सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि कोविड-19 स्थिति को देखते हुए 24 अगस्त के बाद विमान किरोय पर अपर और लोवर लिमिट को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.