वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग पे आप को तमाम पेट्रोल पम्प मिलेंगे जब लालगंज और देवगाँव के कुछ पेट्रोल पम्प पे हमारी टीम ने जाके देखा तो हमें कई जगह पे हवा भरने की मशीन नही मिली और जहाँ पे है भी तो वो ख़राब पड़ी है सरकार के नियमानुसार सभी पेट्रोल पम्प पे आप को कार टायर में हवा चेक करने की सुविधा.मुफ्त पीने के पानी की सुविधा.मुफ्त शौचालय की सुविधा.फोन कॉल करने की सुविधा.फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा.बिल पाने का अधिकार.पूरा पेट्रोल लेने का अधिकार ये सारी सुविधाये रहनी चाहीये ये आप का अधिकार है अगर आप को भी कही भी ऐसी सुविधा नही मिलती तो आप भी यह शिकायत सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम के पोर्टल यानी pgportal.gov पर जाकर कर सकते हैं.
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के कुछ पेट्रोल पम्पों पे नही रहता है हवा भरने की मशीन कईयो के है ख़राब ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …