मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के बीबीएस राज महाविद्यालय गोपालपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत शासन द्धारा प्रदत्त छात्र छात्राओं को उच्च तकनीक और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के लिए स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्ययन रत 22 को टैबलेट्स वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सहजानंद पाण्डेय ने टैबलेट्स वितरण के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षा के आधुनिकीकरण और तकनीकी रूप से बदलने के कारण सभी के लिए डिजिटल होना आवश्यक है, ऐसे में यह टैबलेट्स आप को एक अहम भूमिका निभाएगा।इस मौके पर प्रबंधक रमाकर सिंह नोडल अधिकारी डा०पुरेन्द्र मिश्रा, डा०फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे है।
