लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज सभागार में विकासखंड के सभी गांव पंचायत सहायकों ने आज पंचायत सहायक अध्यक्ष का चुनाव किया। विदित हो कि विकासखंड लालगंज में 92 ग्राम पंचायत हैं। इन पंचायतों के पंचायत सहायकों आज मतदान के द्वारा पंचायत सहायक अध्यक्ष का चुनाव किया। मतदान में कुल 78 पंचायत सहायकों ने उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें समर यादव 61 मत पाकर पंचायत सहायक अध्यक्ष चुने गए। पूजा यादव को सात मत मिले जबकि किशन यादव को 10 मत प्राप्त हुए।14 लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। समस्त मतदान प्रक्रिया एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। मतदान के उपरांत समर यादव को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष बनने के बाद समर यादव ने कहा की समस्त जो कर्मचारी बंधु हैं सबके बीच एक संगठन है। अपनी बात वह अपने लोगों की समस्या उच्चाधिकारियों के यहां रख लेते हैं लेकिन पंचायत सहायकों का कोई संगठन नहीं था। इस नाते हम लोगों ने मिलजुल कर अपने में चयन करना उचित समझा। मेरे अध्यक्ष बनने पर मेरे साथ जोपदाधिकारी बने हैं सब लोग मिलजुलकर 92 ग्राम के जो पंचायत सहायक हैं उनकी समस्याओं के लिए बराबर समाधान हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे। तदुपरांत आदित्य कुमार को कोषाध्यक्ष, पूजा यादव को महामंत्री तथा किशन यादव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पंचायत सहायक रविकांत, अखिलेश, अग्नि, कृष्णा, प्रदीप, विवेक, रवि राव, सचिन इत्यादि लोग मौजूद रहे तथा ब्लॉक कर्मियों महेंद्र तिवारी, राजबहादुर, विक्रांत शर्मा, विनोद, अरुण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सभागार में पंचायत सहायक अध्यक्ष के चुनाव में समर यादव को मिली जीत पंचायत सहायक अध्यक्ष हुए मनोनीत ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …