लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव निवासी छात्रा की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मेला देखने को लेकर बड़ी बहन से विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमौड़ा गांव निवासी 16 वर्षीया गुंजन पुत्री प्रमोद 10वीं की छात्रा थी। पिता दिल्ली में रह कर सिलाई का काम करते हैं। दशहरा के दिन बड़ी बहन से मेला देखने को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों ने बताया कि दोनो विवाद हो गया। इसके बाद गुंजन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई। परिजन ने उसे सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान गुंजन की मौत हो गई। वह दो बहन एक भाई में छोटी थी। घटना के बाद से परिवार के लोग का रो रो कर बुरा हाल हैं
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …