लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव निवासी छात्रा की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मेला देखने को लेकर बड़ी बहन से विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमौड़ा गांव निवासी 16 वर्षीया गुंजन पुत्री प्रमोद 10वीं की छात्रा थी। पिता दिल्ली में रह कर सिलाई का काम करते हैं। दशहरा के दिन बड़ी बहन से मेला देखने को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों ने बताया कि दोनो विवाद हो गया। इसके बाद गुंजन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई। परिजन ने उसे सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान गुंजन की मौत हो गई। वह दो बहन एक भाई में छोटी थी। घटना के बाद से परिवार के लोग का रो रो कर बुरा हाल हैं
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …