लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में शनिवार की रात हुई अधेड़ खुर्शीद की हत्या के मामले में देर रात को केस दर्ज किया गया,इसमें गांव के नेयाज सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं,जो घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं मगर अबतक पुलिस को कोई कामयाबी मिली नहीं हैं बता दें कि गंभीरपुर थाने के मुहम्मदपुर गांव निवासी खुर्शीद शनिवार की सुबह गांव में बच्चों के विवाद में सुलह समझौता करा दिया, जिससे नाराज मनबढ़ योजना बनाए,शाम को जैसे ही वह मस्जिद से मगरिब की नमाज पढ़कर लौट रहा था,इस दौरान घात लगाए मनबड़ों ने पीटकर घायल कर दिया,पीएचसी मुहम्मदपुर के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अबतक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली हुई हैं और लगातार पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु दबिश दे रही हैं
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर में खुर्शीद हत्याकांड में आरोपी अब भी फ़रार लगातार दबिश दे रही पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …