लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना पुलिस चौकी के खनियारा ग्राम में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में बेसो नदी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र कैलाश राजभर निवासी खनियारा घर से सुबह से ही लापता हो गया था। घर से 100 मीटर दूर मृतक का चचेरा भाई खेत से सरसों देखकर आ रहा था कि आज उसने देखा कि नदी में मृतक का शव पड़ा हुआ है और उसके नाक मुंह से खून का रिसाव हो रहा है। आनन-फानन में उसने परिजनों को सूचित किया। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और नदी से शव को बाहर निकाला गया । इस दौरान देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर देवगांव कोतवाल द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता कैलाश राजभर ने बताया कि घुटने भर पानी में डूबने से मौत तो हो ही नहीं सकती मामला संदेहास्पद है संदिग्ध परिस्थितियों में पुत्र की मौत पर उनके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है। मृतक के पिता ने बताया पुलिस द्वारा कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
