लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना पुलिस चौकी के खनियारा ग्राम में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में बेसो नदी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र कैलाश राजभर निवासी खनियारा घर से सुबह से ही लापता हो गया था। घर से 100 मीटर दूर मृतक का चचेरा भाई खेत से सरसों देखकर आ रहा था कि आज उसने देखा कि नदी में मृतक का शव पड़ा हुआ है और उसके नाक मुंह से खून का रिसाव हो रहा है। आनन-फानन में उसने परिजनों को सूचित किया। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और नदी से शव को बाहर निकाला गया । इस दौरान देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर देवगांव कोतवाल द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता कैलाश राजभर ने बताया कि घुटने भर पानी में डूबने से मौत तो हो ही नहीं सकती मामला संदेहास्पद है संदिग्ध परिस्थितियों में पुत्र की मौत पर उनके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है। मृतक के पिता ने बताया पुलिस द्वारा कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / खनियारा में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मिली लाश मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …