लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील में डोम मुसहर नट धरिकार बासफोर गरीब समाज पार्टी अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बागी ने राज्य पाल को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मानवीय मूल भूत आवश्यकताओं जैसे रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा , कृषि के लिए भूमि, राशन कार्ड, हैंडपंप, शौचालय, छात्रवृत्ति आदि के सम्बन्ध को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, अवधेश बागी ने बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, वहीं पर हमारा समाज मानवीय मूल भूत आवश्यकताओं से कोसों दूर है। आज भी हमारे समाज के लोग भूखे सोने के लिए मजबूर रहते हैं। हमारे समाज के लोग शव दाह संस्कार करके, भीख मांगकर, सूप डाली बीनकर भट्टे पर ईंट पत्थर ढोकर झुग्गी में निवास कर गुजर बसर करते हैं।आज भी हमारे समाज के लोग समाज में उपेक्षित रहते हैं। सरकार कृषि योग्य भूमि उपलब्ध कराये । उपजिलाधिकारी मेहनगर सन्त रंजन ने आश्वासन दिया कि इस मांग पत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर लल्लन, कमलेश, केदार, सेवा, पप्पू, सुबास, सुनीता, प्रियंका, शीला, प्रभावती आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में अनुसूचित जनजाति के लोगों ने सरकार से की मांग कहा दो रोटी, कपड़ा और मकान।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …