जौनपुर। थाना कोतवाली की मिशनशक्ति/एण्टीरोमियो टीम ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए खोए हुए बच्चे को उसकी माँ से मिलवाकर एक सराहनीय कार्य किया घटना 02 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 8:30 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महिला उपनिरीक्षक पुष्पा देवी के नेतृत्व में टीम को एक महिला मिली, जो परेशान हालत में थी। पूछताछ पर उसने अपना पता कानपुर बताया और बताया कि उसका बेटा आदित्य (उम्र करीब 9 वर्ष) खो गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तुरंत चाइल्ड केयर से संपर्क किया। जानकारी मिली कि वहाँ एक बच्चा मौजूद है जो अपना पता कानपुर बता रहा है। जब महिला को चाइल्ड केयर ले जाया गया तो उसने अपने बेटे को पहचान लिया और बच्चे ने भी पुष्टि की कि यह उसकी माँ है टीम ने न केवल बच्चे को सकुशल उसकी माँ अनीता पत्नी पंकज निवासी गेट नं0 01, गणेश मंदिर, तेलियर टाकीज, कानपुर को सुपुर्द किया बल्कि उसके लिए नया वस्त्र खरीदकर पहनाया भी
एण्टीरोमियो टीम में शामिल अधिकारी म0उ0नि0 पुष्पा देवी, प्रभारी एण्टीरोमियो थाना कोतवाली जौनपुर हे0का0 शिवप्रकाश, थाना कोतवाली जौनपुर का0 तेजभवन यादव, थाना कोतवाली जौनपुर
म0का0 राशि मिश्रा, थाना कोतवाली जौनपुर*
म0का0 कंचन सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर*
टीम के इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।