लालगंज आजमगढ़ | देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता कटघर लालगंज जहाँ निवासी मोनू जायसवाल ने चौकी लालगंज पर तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को रात में लगभग 2:30 बजे प्रार्थी की दुकान के पास एक सिलेंडर जो गैस भरवाने के लिए रखा गया था रात में कोई चोर उठा ले गया| प्रार्थी के अनुसार उसकी मौजा कटघर लालगंज के आजमगढ़- वाराणसी बाईपास रोड पर दुकान है| दुकान के पास सिलेंडर रखा था कि जो सिलेंडर रात में चोरी हो गया ।मोनु जायसवाल ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ लालगंज चौकी में तहरीर दी है ।
