लालगंज आज़मगढ़ | देवगाँव से केराकत के जाने की दूरी 13 किलोमीटर है जिसमें 04 किलोमीटर आज़मगढ़ ज़िले की सीमा में आती है बाक़ी की रोड जौनपुर सीमा में पढ़ती है जोकी इस वक़्त बेहद अच्छी हालात में है आज़मगढ़ की सीमा में पढ़ने वाली रोड की हालात बेहद बुरी है बड़े बड़े गड्ढों ने इसमें अपनी जगह बना ली है जहाँ आप जौनपुर की सीमा की 09 किलोमीटर का सफ़र तय कर लेते तो उतनी ही देर में आप ये जर्जर 04 किलोमीटर की रोड का सफ़र नही पूरी कर पायेंगे इसकी ये हालात पिछले कई सालो से है पीडबल्यूडी की अनदेखी से इसपे पड़े छोटे गड्ढे अब विकराल रूप धारण कर इस रोड पर जम गये है जो आने जाने वाली गाड़ियों के लिए मुसीबत बने हुए है ।
