लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील क्षेत्र के किसानों के धान की तौल होने के बाद भी समितियों से भुगतान नहीं हो रहा है। कांग्रेस के सचिव मेंहनगर थाना के कटाई गांव निवासी ओंकार सिंह ने इस बाबत एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द भुगतान न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि सरकार का दावा था कि किसानों से धान खरीदने के बाद 72 घंटे के भीतर भुगतान हो जाएगा। यह दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। किसानों ने अपना धान एफसीआई गोदाम और साधन सहकारी समितियों के क्रय केंद्रों पर बेचा। अभी तक भुगतान न होने से समितियों सहित बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। भुगतान न होने से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उपज बेचने के एक माह बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है। क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री के समय ही किसानों से केंद्र प्रभारियों ने पासबुक, आधार नंबर व खतौनी सहित सभी विवरण ले लिया। इसके बाद भी भुगतान में लापरवाही बरती जा रही है। कांग्रेस नेता ने धान खरीद का भुगतान 72 घंटे में न होने पर मेंहनगर तहसील कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
Home / BREAKING NEWS / घान का भुगतान नहीं होने पर कांग्रेस सचिव ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द भुगतान न होने पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …