लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अन्तर्गत जिरिकपुर मे शटर काट कर सर्विसिंग सेन्टर मे 12 हजार नगदी सहित हजारो रुपए का सामान चोर उठा ले गए। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बरसेरवा गांव निवासी शंकर गोंड पुत्र जयराम गोंड का जीरीकपुर मे सर्विसिंग सेंटर है। शुक्रवार को सर्विसिंग सेंटर बंद कर रात मे घर चले गए। आज उनको जानकारी मिली कि उनके सेन्टर का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखे तो ज्ञात हुआ कि शटर काट कर खोला गया है, उसमे रखा 12 हजार नगद, डीजल, पालिश आदि गायब है।देवगांव कोतवाली को घटना कि सूचना दी गई पुलिस मौक़े पे पहुँच जाँच पढ़ताल की जा रही है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में शटर काट कर सर्विसिंग सेन्टर में 12 हजार नगदी सहित हजारो रुपए का सामान उठा ले गए चोर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …