लालगंज आजमगढ़ | मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तम पोषण उत्तर प्रदेश रोशन पोषण माह का शुभारंभ । जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष मौर्या ने अपने अपने क्षेत्र में सभी मुख्य सेविकाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को निर्देशित किया कि 7 सितम्बर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह मे सैम व मैम बच्चो का वजन व माप के साथ चिन्हाकरन करना है जिसका पालन करते हुए विकास खण्ड लालगंज के नगर पंचायत लालगंज मे राष्टीय पोषण माह अभियान कार्यक्रम का सिविल लाइन लालगंज मोहल्ले मे सोमवार को शुभारम्भ हुआ । बाल विकास पारियोजना अधिकारी लालगंज सुभाष मौर्या व मुख्य सेविका खुर्शीद बानो की देखरेख मे सिविल लाइन मोहल्ला मे आगनवाडी कार्यकत्री रेखा सिंह व सहायिका भगवती यादव द्वारा बच्चो का माप व वजन कर किया गया । जिसके सैम मैम बच्चो का चिन्हाकन एवं अनुसरण किया गया । कोविन 19 महामरी बचाव को ध्यान मे रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन व मास्क का प्रयोग किया गया । सभी बच्चो के हाथों को सेनेटाइजर कराया गया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के तमाम इलाक़ों में उत्तम पोषण उत्तर प्रदेश रोशन पोषण माह का शुभारंभ हुआ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …