लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के उसरौली बेरमा रोड पर नाली की हालात बेहद ख़राब है जिस से गंदा पानी रोड पर आता है और लोगों को गंदगी और इसकी बदबू से काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पढ़ता है इलाक़े के लोगो ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से करते है तो फ़ंड का रोना रोया जाता है अब जब प्रधानी का चुनाव नज़दीक आ रहा तो यहाँ की जनता ने भी प्रण लिया की जिसने ग्राम का विकास और यहाँ की ज़मीनी मसलो को सही नही किया उसे वोट नही दिया जाएगा ऐसी ही नालियों की हालात मिर्ज़ापुर ग्राम सभा में भी यहाँ भी प्रधान द्वारा फ़ंड का ना होना ही बताया जाता है जबकि नाली सालो से ख़राब पड़ी हुई है जिसे अब तक सही नही किया जा सका है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में ग्राम प्रधानो की लापरवाही से जगह जगह नालियाँ हुई ख़राब नही हो रहा समाधान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …