लालगंज आज़मगढ़ । भारी बरसात के बाद आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव किस सड़क अब बिल्कुल चलने योग्य नहीं रह गयी है। जहां बड़ी गाड़ियों के चालकों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है वहीं साइकिल और बाइक सवार भी इस सड़क से पार होकर गंतव्य तक पहुंच जाएं तो बहुत बड़ी बात होती है। अगर कहा जाए कि वाहन चालक जान हथेली पर लेकर वाहन चलाते हैं तो संभवत अतिशयोक्ति नहीं होगी। वैसे तो सड़कों की हालत आजमगढ़ से लेकर कंजहित तक कहीं भी ठीक नहीं है लेकिन इसमें से कुछ स्थानों की स्थिति तो इस समय बेहद दयनीय हो चुकी है।
उसमें से एक देवगांव बाजार की सड़क भी है जिससे बाहर निकलना किसी एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने से कम संघर्षपूर्ण नहीं है। जहां चालकों की यहां आकर सांसें अटक जाती हैं वही गाड़ी में बैठी सवारियों की भी आंख बंद हो जाती है तथा वह प्रार्थना करते हैं कि मालिक किसी प्रकार गंतव्य तक पहुंचा दे। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद भी यहां सड़कों की स्थिति जस की तस बनी है जिससे लोगों के अंदर काफी रोज एवं विभाग के प्रति गुस्सा है। दूसरी और लोग सरकार को भी खुश रहे हैं कि वह इसे दुरुस्त क्यों नहीं कराती।