लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार में मंगलवार रात करीब 8:00 बजे नहर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बहन के घर आए युवक को गोली मार दी। इसके बाद मोबाइल छीनकर के भाग निकले। गंभीर हालत में युवक को सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां से उसको रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार प्रदेश के आरा जनपद के कृष्णागंज गौरी सरैयां निवासी मोहम्मद सलमान 24 पुत्र मोहम्मद हकीम की बहन की शादी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार में मुनीर के साथ हुई है। सलमान मंगलवार शाम को अपनी बहन अंजुम आरा के घर आया था। बताया जाता है कि रात 8:00 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए नहर की तरफ निकला था।इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उससे गोसाई की बाजार जाने का रास्ता पूछने लगे। रास्ता बताने के बाद बाइक सवार बदमाश उसके पास से पैसे छीनने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और उसकी कमर में गोली मार दी।इसके बाद मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। युवक को आनन फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Home / BREAKING NEWS / गोसाईं की बाज़ार में बहन के घर आए युवक को मारी गोली, मोबाइल छीन करके भागे, बाजार में हुई वारदात से दहशत |
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …