लालगंज आज़मगढ़ । नगरपालिका आजमगढ़ और माहुल में कान्हा गोशाला की मंजूरी मिलने के बाद अब लालगंज में भी कान्हा गोशाला के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। गोशाला के लिए निजामुद्दीनपुर में उसर की 0.513 हेक्टेयर भूमि भी तलाश ली गई है। इसे कान्हा गोशाला के नाम करने के लिए फाइल जिलाधिकारी के पास भेज दी गई है। भूमि कान्हा गोशाला के नाम होने के बाद डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।गोकशी पर रोक के बाद छुट्टा पशुओं की संख्या में तेजी से इजाफा होआ है। इसका खामियाजा किसानों को फसलों के नुकसान के रूप में उठाना पड़ रहा है। अधिकारियों पर छुट्टा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने का दबाव बढ़ रहा है। इसके लिए कान्हा गोशाला पर फिर से जोर दिया जा रहा है। जनपद में अभी तक कान्हा गोशाला के लिए माहुल नगर पंचायत और आजमगढ़ नगर पालिका का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। दोनों ही निकायों के लिए धनराशि भी जारी हो चुकी है। ईओ लालगंज रामबचन यादव ने नगरपंचायत में 30 पशुओं की क्षमता वाली आस्थायी गोशाला में मवेशी रखे गए हैं। इसके बाद भी इसकी संख्या बढ़ाने का दवाब है। इसे लेकर कान्हा गोशाला की योजना बनाई गई है। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर ली गई है। पहले तहसील प्रशासन की ओर से खानजहांपुर में भङूमि देने की बात कही गई थी, लेकिन उसमें विवाद सामने आ गया था। अब बदल कर निजामुद्दीनपुर में भूमि देने की बात कही गई है। तहसील प्रशासन की ओर से भूमि कान्हा गोशाला के नाम करने के लिए फाइल जिलाधिकारी के पास भेजी गई है। भूमि नाम होने और कब्जा मिलने का बाद डीपीआर मंजूरी के शासन को भेजा जाएगा। धनवांटन होने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …