लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में पिता बांस काटने में व्यस्त हो गया, पुत्र की पोखरे में डूबने से मृत्यु हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर निवासी संजू चौहान घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरे के पास बांस काटने गए थे कि पीछे पीछे उनका 3 वर्षीय पुत्र रौनक भी चला गया। पिता बांस काटने में व्यस्त हो गए इसी बीच रौनक पोखरे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों कथा गांव वालों ने उसे बाहर निकाल कर स्थानीय स्तर पर एक चिकित्सक को दिखाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे लालगंज स्थित एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृत बालक मां-बाप का इकलौता पुत्र था जबकि उसकी एक बड़ी बहन है। रौनक की मृत्यु के बाद माता-पिता समेत समूचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के नन्दापुर में तीन वर्षीय बच्चे की पोखरे में डूबने से मृत्यु घर में मचा कोहराम ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …