लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में दीवार गिरने से महिला की मौत से पूरी तरह हड़कंप मच गया। सिधौना गांव निवासिनी 52 वर्षीय शारदा पत्नी शिवाधार अपने घर में थीं कि घर की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसमे दबकर वह बुरी तरह घायल हो गईं। ग्रामीणों ने उन्हें आनन फानन में किसी प्रकार बाहर निकालकर मेहनाजपुर पीएचसी पर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मेहनाजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
