लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर द्वार मंदिर लालगंज निवासी राजेश चौरसिया मुर्गा के कारोबारी हैं। वे तीन फरवरी 2020 को मेंहनगर क्षेत्र में मुर्गा की सप्लाई करने के बाद व्यापारियों के यहां से बकाए रुपये का तकादा कर पिकअप से लौट रहे थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर नहर पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा से भयभीत कर मुर्गा व्यापारी के पास पड़े 50 हजार रुपये लूट कर भाग गए थे। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी। गंभीरपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जांच में दो बदमाश विनोद सरोज ग्राम हटवा थाना मेंहनगर व शिवचंद सरोज उर्फ डब्बू पासी ग्राम पिथौरपुर उसरी थाना मेंहनगर निवासी का नाम प्रकाश में आया था। उक्त दोनों बदमाश पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं। कोर्ट के आदेश गंभीरपुर इंस्पेक्ट के साथ ही सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने मंगलवार को धारा 82 के तहत दोनों आरोपित बदमाशों के गांव में पहुंच कर मुनादी कराते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की।पुलिस की यह कार्रवाई पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं