लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कोरोना मरीज़ों की संख्या में निरंतर कमी आने के बाद एक बार फिर 01 संक्रमित मरीज़ के मिलने की सूचना सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज सिंह ने दी है। सोमवार को सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों ने कुल 60 लोगों की कोविड-19 की जांच की जिसमें 30 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई इसमें 29 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई तो 01 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गई। बाक़ी 30 लोगों का टेस्ट आरटी पीसीआर द्वारा किया गया है जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पॉज़िटिव 01 मरीज मेहनाज़पुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि मरीज़ों के घर के क्षेत्र को महामारी अधिनियम के तहत सील करने व सेनेटाइज़ करने की प्रक्रिया ग्राम प्रधान द्वारा करायी जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में 60 की कोविड-19 की जांच मे मेहनाज़पुर तरवा का एक मिला कोरोना संक्रमित, CHC इंचार्ज ने दी जानकारी
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …