लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरपुर निवासी मुकुंद सिंह मेहनाजपुर की ओर से आज शनिवार को दिन के 10:45 बजे के करीब देवगांव की ओर जा रहे थे कि देवगांव मेहनाजपुर मार्ग पर निहोरगंज बाजार से 5 सौ मीटर पूरब शेखपुर बछौली में एक साइकिल सवार के बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चले गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई चालक मुकुंद सिंह बाल-बाल बच गये लेकिन निहोरगंज बाजार से बाइक से बेइली जा रहे आदित्य सिंह पुत्र प्रदीप सिंह (17) तथा विपिन पुत्र पारस (14) कार से टकराकर गिर कर घायल हो गए। तदुपरांत दोनों को निहोरगंज के एक निजी चिकित्सक के यहां लेजाया गया।
