लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में वर्षों पहले ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की नीयत से पेयजल परियोजनाएं बनाई गई थी, लेकिन इनमें अधिकतर बंद पड़ी थी।इसमें ही एक पेयजल योजना के तहत बनी देवगाँव के क़स्बा में स्थित जल निगम की टंकी थी जो वर्षों से बंद खँडहर में तब्दील हो रही थी हमारी न्यूज़ में इसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई थी साथ ही एक शिकायत पत्र उत्तर प्रदेश जल निगम को नवंबर में ही दी गई थी जिसका जवाब देते हुए विभाग ने बताया कि ये इस जल निगम की टंकी को फिर से चालू करने व जीर्णोद्धार की स्वीकृति दे दी गई है और दिसंबर माह में अब इस टंकी को फिर से चालू करने व पूरे क्षेत्र में लाइन बिछाए जाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है जिस से क्षेत्र में काम पूरा होते ही शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा जलनिगम के एक्सईएन रणविजय सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पुरानी पेयजल परियोजनाओं में इसे भी शामिल किया गया है कार्य चालू कर दिया गया है लक्ष्य के सापेक्ष इसे पूरा कर क्षेत्र में सप्लाई चालू कर दी जाएगी साथ उन्होंने ये भी बताया की कई अन्य गांवों में भी पेयजल परियोजनाएं के तहत कार्य चालू कराया जा रहा है जिसमें बैरिडिह, चिरकिहिट, रेवसा, देवगांव व तरवॉ में बनेहता, बीबीपुर आदि गाँव है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के क़स्बा में बंद पड़ी वर्षों से जल निगम की टंकी का काम हुआ शुरू खबर का दिखा असर ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …