लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व मेहनाजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द तिवारी के कुशल निर्देशन में 29 जनवरी को उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिसकर्मी तलाश वांछित व रोकथाम जुर्म में मेहनाजपुर तिराहे पर मामूर थे कि मुखविर ख़ास सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ झोले में लेकर पैदल ही लालमऊ से मेहनाजपुर कि तरफ आ रहा है। सूचना पर मौक़े पर पहुँच देखा तो सामने से एक व्यक्ति आ रहा जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालों को देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक के झोले सहित पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों की मदद से करीब 4 बजे शाम को पकड लिया गया | पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमरदेव निवासी ग्राम रामपुर हरदसयी थाना तरवां बताया तथा पुलिस की जमा तलाशी में उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया लिया गया तथा आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई प्रमोद कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल कामेश्वर सिंह , कांस्टेबल आशुतोष सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं