लालगंज आजमगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र के बोगरिया बाजार में सीएचपी क्लासेज प्रांगण में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में पेंटिंग, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोगरिया चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नारायण सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।संस्था द्वारा मुख्य अतिथि ओम प्रकाश नारायण को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में पेंटिंग में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आंचल सिंह, तन्नु सिंह , निकिता सिंह, प्रगति गुप्ता , वैशाली गुप्ता, श्वेता यादव, प्रिया रजक आदि लोगों को पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में मानसी पांडे, अंजली पांडे , काजल सिंह आदि लोगों को रंगोली के लिए सम्मानित किया गया। अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और अच्छे पेंटिंग बनाने वालों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ओम प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षा विकास की कुंजी है। बिना शिक्षा के मानव पशु के समान है। पेंटिंग और रंगोली की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।सीएचपी के व्यवस्थापक चंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि मेहनत से पढ़ाई करने वाला कभी असफल नहीं हो सकता है।संस्था के सचिव बृजभूषण रजक ने बताया कि पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया था। आए हुए अतिथि को प्रतिभावान प्रतिभागी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर लालू यादव, प्रदीप चौहान, सुधांशु पांडे, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/02/A176F5AD-8BCA-4927-BAEC-5C1BEB9FED04-660x330.jpeg)