लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायन पुर नेवादा गांव में जामिया फ़ैज़ ए आम की स्कूली बस पलटने से आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए । जानकारी अनुसार जामिया फैज ए आम स्कूल देवगांव कि एक बस गुरुवार को दोपहर में छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने कटौली गांव जा रही थी रास्ता संकरा होने के कारण नरायनपुर नेवादा गांव के पास गेहूँ के खेत में पलट गयी ।
जिस से बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोट आयी । बस के पलटने की खबर लगते ही आनन फ़ानन में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बच्चों को बस में से बाहर निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरी बस से अपने अपने घरों को भेज दिया गया तथा खबर लिखे जाने तक बस को निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी थी ।