लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज के सप्त दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमंत कुमार गुप्ता तहसीलदार लालगंज एवं प्राचार्या डॉ शीला मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। तत्पश्चात शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं ने सरस्वती गान तथा स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान की तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अखिलेश कुमार उपाध्याय ने मंगलाचरण की प्रस्तुति करके संपूर्ण वातावरण को मंगलमय ध्वनि से परिवर्तित कर दिया।
वही पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तीकरण, स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या पर रोक, छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि हेमंत कुमार गुप्ता ने एनएसएस के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी देते हुए एनएसएस के मूल वाक्य उद्देश्य पहले मैं नहीं पहले आप के निहितार्थ को विस्तृत रूप से समझाया तथा छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शीला मिश्रा ने डायरी भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज श्रीवास्तव तथा विपिन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विपिन सिंह, आशीष कुमार सिंह, डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार यादव, डा०शिवाभंरी मिश्रा, अखिलेश सिंह, योगेश दयालु, डॉ दुर्गावती सिंह, डॉ संगीता वर्मा, डॉ प्रियंका जायसवाल, अनंत यादव, संतोष यादव, अशोक सिंह सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।