लालगंज आज़मगढ़ । ईंट भट्ठा मालिकों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। बिना रायल्टी जमा किए ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे बकायेदारों की लिस्ट लालगंज उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को ही जारी कर दी थी
सोमवार को इसपर कारवाई करते हुए कई बकायेदारों पर वसूली की गई इस कारवाई में गडौली के परविंद से पाँच लाख , तारा ईंट उद्योग से 88310 रुपए , कंजहित के गौरव ईंट उद्योग से दो लाख से ज़्यादा वही देव ईंट उद्योग से 656066 , हरिओम ईंट उद्योग से 76000 , जेएल वाई ईंट उद्योग से 320573 , वेद ईंट उद्योग से 82190 , ए एन ईंट उद्योग से 82190 , एसके वाई ईंट उद्योग से आठ लाख रुपए जमा कराया गया
इस कारवाई में तहसीलदार लालगंज हेमन्त कुमार , खनन निरीक्षण, अमीन, इंस्पेक्टर देवगांव राकेश सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे बाकी बकायेदार को चेतावनी भी दी है कि यदि दो दिन में बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया तो संचालकों की गिरफ्तारी भी की जाएगी साथ ही उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है । प्रशासन की इस कार्रवाई से बकाएदार संचालकों में हड़कंप मच गया है ।