लालगंज आजमगढ । स्थानीय विकासखण्ड परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन श्रमिक कल्याण के तहत विभिन्न श्रमिकों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी और सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्री चिरंजीव चौरसिया जी के द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण व उससे मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई
एवं विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या समृद्धि व सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनाओं, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी देवगांव सिधौना श्री ठाकुर प्रसाद सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और लक्ष्य अंत्योदय के मार्ग पर चलकर देश में उत्तर प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, अवधराज यादव, सर्वेश राय, अशोक राय, अवनीश राय बंटी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओमकार यादव , वीरेंद्र राय, अवधेश राय,कृष्ण कुमार मोदनवाल,आदर्श राय, विशाल राय,धर्मेंद्र सोनकर, ओ पी सिंह, अखिलेश राय,गणतंत्र श्रीवास्तव, आनंद सरोज, शिवशंकर, सोमारू यादव, सुनील राय,अनिल यादव, राजन सरोज, मनोज सिंह, राजेश राजभर, सहित इत्यादि कार्यकर्ता , मातृशक्ति महिलाएं व ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।