लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बुधवार को दोपहर खेत में बिजली के पोल गिरने से जहाँ किसानो की एक एकड़ फसल नष्ट हो गई तो वही पोल को सही करने में विभाग को लोहे के चने चबाने पड़े देर शाम पोल को सही करने में जुटे विभाग को उस वक़्त पीछे हटना पड़ा जब गाँव के कुछ लोगों ने पोल को सही तरीक़े से गाड़ने व जली हुई फसल के मुआवजे को लेकर हो रहे कार्य को रोक दिया
मौक़े पर तनाव को देखते हुए घटना की सूचना विभाग सहित स्थानीय थाने को दी गई आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुँचे लालगंज चौकी इंचार्ज अनिल सिंह सहित साथी पुलिसकर्मीयो के ग्रामीणो को समझाने के बाद फिर से कार्य शुरू किया गया जो देर रात तक चलता रहा वही लाइट नही रहने से क्षेत्र के लोगों को मच्छरों के प्रकोप के चलते घर के बाहर टहलते देखा गया देर रात ख़त्म हुए कार्य के बाद देवगाँव व आस पास के क्षेत्रों की लाइट रात दो बजे बहाल की गई जिसके बाद लोगों ने राहत की साँस ली
आप को बता दे की पिछले कुछ दिनो से पूरे क्षेत्र में जहाँ मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो वही इसके लिए क्षेत्र में दवा का छिड़काव नही होने से लोगों के अंदर जनप्रतिनिधियो के लिए काफ़ी रोष है । वही लाइट को बहाल कराने में देवगाँव व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार उर्फ़ टिफ़िन सहित बाज़ार वासियो व बिजली विभाग के कर्मचारी इस मौक़े पर उपस्थित रहे |