तरवां आजमगढ़ । पंचायत चुनाव से पहले अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना के लिए छत निर्माण की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। मौक़े पर तैयार पिलर को ढहवाने के साथ पुलिस ने चेतावनी भी दी कि बिना परमिशन कोई निर्माण नहीं होना होगा। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई का कुछ महिलाएं विरोध करने के लिए आगे भी आईं लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के लौरी बस्ती में जाने वाले चकरोड के किनारे अम्बेडकर प्रतिमा की स्थापना के लिए शनिवार को पिलर खड़ा किया जा रहा था। इस को देखते हुए गांव के ही इंद्र बहादुर सिंह ने निर्माण स्थल को अपनी जमीन बताते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर दोपहर एक बजे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने निर्माण कार्य रोकवाने के साथ तैयार पिलर को ढहवा दिया। निर्माण रोकने की सूचना पर काफी संख्या में महिलाएं थाने पहुंच गईं लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया। साथ ही थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हिदायत दी कि बिना परमिशन के कोई निर्माण शुरू नहीं होगा।