लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार संक्रमित मरीज़ मिलने का सिलसिला जारी है जिस से लोगो के अंदर भय का माहौल बन गया है सड़के सुनसान है डरे लोग घरों में क़ैद होने को मजबूर है बाज़ारों से रौनक़ लगभग ख़त्म सी हो गई है वजह बढ़ रहा कोरोना का क़हर है इसी क़हर के बीच शुक्रवार को लोगों ने बड़ी संख्या में सीएचसी पहुँच कर कोविड 19 की जाँच कराई शुक्रवार को कोविड 19 की कुल 145 लोगो की जाँच भी की गई जिसमें 11 मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गये सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में शुक्रवार को कुल 145 लोगों के टेस्ट में 110 लोगों का टेस्ट एंटीजेन किट से किया जिसमें 99 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव पायी गई तो वही 11 की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली तो वही कुल 26 लोगों का टेस्ट आरटीपीसीआर के द्वारा किया गया है जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी साथ ही आज कांटैक्ट ट्रैशिंग से भी 09 लोगों का टेस्ट किया गया है सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की जिन 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गई उनमें मिर्ज़ाआदमपुर के एक, मसीरपुर का एक , तहसील लालगंज का दो साथ ही सोफिपूर का एक , कटाई का एक , भगवानपुर का एक , गोमडीह का एक , दौना जेहतमंदपुर का एक के साथ लालगंज के दो मरीज़ की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गई है जिनके घर के आस पास सिल करने व सेनेताइज़ करने की प्रक्रिया ग्राम अधिकारियों के द्वारा शुरू की जा रही है ।