लालगंज आज़मगढ़ । छतरपुर अहिरौली गाँव में फूला देवी एवं मंगरू सिंह पब्लिक स्कूल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी मुखिया ओम प्रकाश राजभर की अध्य्क्षता में आयोजित की गई। इस अवसर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा की निःशुल्क, अनिवार्य, सामान्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा घरेलू बिजली को मुफ्त किये बिना प्रदेश का विकास संभव नही है। उन्होंने कहा कि यह सेवाएं मुफ्त मिलनी चाहिए। प्रदेश की भाजपा सरकार इन तीनो मुद्दों पर पूरी तरह विफल है। यदि 2022 के चुनाव में सरकार बनी, तो हम इन समस्याओं को दूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कम मूल्य पर बिजली खरीदकर ऊंचे दामों पर घरेलू बिजली देती है, जबकि पड़ोस के दिल्ली की केजरीवाल सरकार की घरेलू बिजली मुफ्त है। 30 साल पहले बने अस्पताल तेजी से बढ़ती आबादी के आगे बौने साबित हो रहे हैं। लंबे समय से उनका विस्तारीकरण नहीं किया गया। संक्रामक बीमारियों से तमाम लोग असमय काल के गाल में समाते जा रहें हैं।अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा है।कार्यकर्ताओं से उन्होंने ने कहा कि वह कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए गांवों में जाएं और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं। सपा से समर्थन के मुद्दे पर भी उन्होंने बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए सपा और बसपा सभी को एक मंच पर आना चाहिए। इस अवसर पर शिब्ली सिंह, वकील चौरसिया, अरविद राजभर, सोनू राजभर, राजू राजभर, धर्मेंद्र राजभर, संजय, जनार्दन, लुटावन, रामसुख मास्टर, लौटन आदि मौजूद रहे।