गम्भीरपुर आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव निवासी सेजल 13 वर्ष पुत्री सबिन्दर यादव को जहरीला साँप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेजल अपने घर में धूप में डाला कपड़ा लेकर रखने गई उसी समय जहरीले सर्प ने उसे काट लिया परिवार के लोग आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया बालिका की मौत से माता मनसा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। सेजल के पिता सविंदर मुंबई में काम करते हैं सेजल एक भाई रितेश तथा तीन बहने बताए जा रही है । मौत की सूचना पर गम्भीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश यादव मय फ़ोर्स पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं