लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर सोमवार को महिला सशक्तिकरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति के तहत स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं का एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव ने कहा कि आज महिलाओं को स्वावलंबी हो कर अपने परिवार के साथ साथ खुद को भी आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक उदय प्रताप दुबे ने कहा कि आज पूरे विश्व में महिलाएं पुरुषों से प्रत्येक क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। उन्हें अपने मनोबल को ऊंचा रखना ही होगा। विद्यालय की महिला शिक्षकों द्वारा विद्यालय को अपने निजी संसाधन से इलेक्ट्रिक उपकरण पंखा प्रदान करने पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका सरिता सेठ , रेखा पांडेय, व व्यवसायी अर्चना देवी व पूनम चौरसिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं व विद्यालय की बच्चियों को शपथ भी दिलाई गई । इस अवसर पर सरिता सेठ के साथ रेखा पांडेय, शिक्षक अमर बहादुर सिंह , छुन्ना पाल , आशीष श्रीवास्तव, शाइस्ता बानो, रीमा यादव सहित आदि उपस्थित रहे।