लालगंज आज़मगढ़ । शुक्रवार को देवगांव इत्यादि स्थानों पर रमजान के महीने में पड़ने वाला अंतिम जुमा अर्थात अलविदा जुमा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर हर मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। आम जुमा की अपेक्षा इस जुमा को मस्जिदों में काफी भीड़ भाड़ देखी गई। देवगांव में मस्जिद उमर बिन खत्ताब मे 12:15 बजे अजान और 12:45 बजे नमाज अदा की गई। जिसे भारी भीड़ के बीच मौलाना वसीउल्लाह ने नमाज़ अदा कराया। इसी प्रकार थाने के पास की जामा मस्जिद और मस्जिद नूर मे भी जुमा की नमाज अदा की गई जिसमें भारी भीड़ रही। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई थी। लेकिन कहीं से भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई और शांतिपूर्वक ढंग से अलविदा जुम्मा की नमाज संपन्न हो गई। कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में जितने भी मस्जिद है सब जगह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में अलविदा जुमा शांतिपूर्वक हुआ संपन्न लोगों ने अमन व शांति के ली की दुआ तो वही सुरक्षा की चलते पुलिस रही सतर्क ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …