लालगंज आज़मगढ़ । केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे उनकी आमदनी बढे़ और किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इसी क्रम में खरीफ की फसल की बुवाई नजदीक होने के कारण किसान क्रेडिट कार्ड युद्ध स्तर पर बनाने का कार्य किया जा रहा है। तहसील के लेखपालों द्वारा गांव में चौपाल लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले इच्छुक किसानों से उनके बैंक पासबुक ,आधार कार्ड, खतौनी की नकल , फोटो प्राप्त किए जा रहे हैं। लेखपाल द्वारा इसे एकत्रित करने के बाद सारे अभिलेख कृषि विभाग को उपलब्ध कराए गए। आज शुक्रवार को कृषि विभाग लालगंज मुख्यालय पर क्षेत्र के समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी सीमा क्षेत्र के किसानों का फार्म भरा गया। एडीओ पंचायत प्रदीप यादव ने बताया कि खरीफ की फसलों के बुवाई का समय है । सरकारी गोदाम से धान का बीज किसानों को दिया जा रहा है। धान के बीज पर सब्सिडी जो कृषि विभाग द्वारा है किसान के खाते में पुनः वापस आएगी। जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए तैयार थे उनका फार्म उनके संबंधित क्षेत्रों के बैंकों के प्रतिनिधि ले रहे हैं। शीघ्र ही उनको किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उक्त पैसे का उपयोग किसान अपनी खेती के लिए कर सकें।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में किसान क्रेडिट कार्ड युद्ध स्तर पर बनाने का किया जा रहा कार्य ताकि किसानों को मिल सके योजना का लाभ
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …