लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे के यूबीआई बैंक के बगल में स्थित स्वप्निल ज्वेलर्स की दुकान का रात ताला तोड़कर चोर रुपये समेत कीमती जेवर चोरी कर ले गए। मेंहनगर कस्बा के वार्ड नंबर तीन संतकबीरनगर निवासी अभिषेक पुत्र जगदम्बा की इसी कस्बा के वार्ड नंबर दस हरिबंश नगर में स्वप्निल ज्वेलर्स के नाम से सराफा दुकान है। नित्य की भांति अभिषेक शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने आवास पर चले गए थे। शनिवार को सुबह 6.30 बजे दुकानदार के पड़ोस का ही एक व्यक्ति ने अभिषेक को सूचना दिया कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला और दुकान के अंदर गया तो आलमारी टूटी हुई एवं सामान बिखरी हुई थीं दुकानदार ने कहा जब सामान की मिलान किया तो एक अदद ढाई ग्राम की सोने की अंगूठी, 250 ग्राम चाँदी एवं पांच हजार रुपये गायब था। दुकानदार ने डायल 112 को सूचना के साथ थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी बसंत लाल मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि चार माह पूर्व यह दुकान खुला था। लकड़ी का दरवाजा का ताला टूटा हैं। गायब सामानों के संदर्भ में पूछताछ करने पर बताया कि सभी सामान दुकानदार दुकान से घर लेकर चला जाता है।थोड़ी समान छूट गई थीं ,जो ताला तोड़कर चोरी हुई हैं। मामला संदिग्ध हैं ,छानबीन के बाद कार्रवाई होगी।
Home / BREAKING NEWS / यूबीआई बैंक के बगल में स्वप्निल ज्वेलर्स की दुकान का रात ताला तोड़कर चोर रुपये समेत कीमती जेवर लेकर हुए फ़रार ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …