लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही है 1 बस मई खरगपुर में हादसे का शिकार हो गई। बस का ऐक्सल टूट गया और बस पूरी तरह सड़क पर बैठ गयी। लोगों के होश उड़ गए क्योंकि किसी प्रकार लोगों की जान बच पाई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से एक और बस आ रही थी लेकिन सवारी बैठाने के प्रयास में ओवर स्पीड के परिणाम स्वरुप यह हादसा हुआ। सड़क के बीचो बीच हुए इस हादसे के बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गई और लोगों में अफरा-तफरी फैल गई।
