लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत मेंहनगर के वार्ड नंबर 4 में आज बन्दर को चोट लगने मौत हो गयी बताया जा रहा हैं कि कुछ दिन पहले बन्दर को चोट लग गई थी स्थानीय लोगो ने बताया कि बन्दर को किसी अज्ञात लोगों ने मारा जिससे बन्दर घायल हो गया था जिसका इलाज नगर अध्यक्ष अशोक चौहान के द्वारा कराया गया था मगर आज बन्दर की मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पूरे रीति रिवाज के साथ बन्दर का मरघट पर जाकर अंतिम संस्कार किया इस मौके पर संजय सेठ, प्रदीप चौहान, मुनीब चौहान, चन्द्रबिन्दु चौहान, रामबली चौहान, कुबेर चौहान, सतीश चौहान, कान्ता यादव, मृत्युन्जय सेठ उपस्थित रहे।
