लालगंज आज़मगढ़ । सरायमोहन गांव में रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई सरायमोहन (बरदह) गाँव निवासनी कविता देवी पत्नी जमुना राम कि रात में अचानक पेट दर्द शुरु हुआ तो ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में जौनपुर एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देवगांव कोतवाली के दवना कटौली गांव निवासी भाई कन्हैया लाल को हुई तो उन्होने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थानों लेकर आयी जहां दोनों पक्ष पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने कारवाई के लिए पोस्टमार्टन के लिए शव को भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, इनके दो पुत्र है। बरदह के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / सरायमोहन गांव में कटौली गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मची सनसनी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …