लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया यहाँ दौना-बसही के बीच स्थित पुल पर दौना के युवक अरबाज पुत्र उजेर से बदमाशों ने बाइक और मोबाइल छीन लिया तथा दौना की ओर फरार हो गए। वह अपनी बाइक से दौना से बसही की ओर आ रहा था कि उपरोक्त स्थान पर बदमाशों ने उसे आतंकित करके उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया और पुनः दौना की ओर होते हुए ग्रामीणों के अनुसार बरहती के रास्ते होकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
