लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में मकर संकान्ति के पर्व पर खिचडी भोज व सामजिक समरसता पर बौध्दिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ परम पवित्र भगवा ध्वज प्रणाम के साथ किया गया । मुख्य वक्ता सहप्रान्त प्रचारक अजय जी ने अपने बौध्दिक मे कहा कि हमारा कार्य अखिल हिन्दू समाज के लिये होता है । उसके किसी भी अंग की उपेक्षा करने से काम नही चलेगा । कोई भी जाति ऊची या निम्न नही है । सभी जातियां समान हैं । जातिगत भावना से हटकर हम सभी एक साथ बैठक खिचडी भोज मे शामिल होते है । कार्यक्रम में जिला प्रचारक अवनीश जी , नगर प्रचारक सूर्य प्रभात जी , नगर कार्यवाह आदर्श जी , जिला व्यवस्था प्रमुख उमाशंकर , नगर शारीरिक प्रमुख प्रदुम्न जी , सुशील जी , उत्कर्ष जी, सत्यप्रिय जी , शुभम गिरि , सुग्रीव जी , रजनीश जायसवाल , अशोक सोनकर , कृष्ण कुमार मोदनवाल , धर्मेन्द्र , कपीस जी , मोनू जी , गोविंद जी , दिव्याशीष जी , गौरव कुमार रघुवंशी , नन्दन जायसवाल , डा0 देवाशीष शुक्ला , रजनीकान्त त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के सरस्वती शिशु मन्दिर हनुमानगढी परिसर मे मकर संकान्ति के पर्व पर खिचडी भोज व सामजिक समरसता पर बौध्दिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …