लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के जयनगर इंटर कालेज से सुगम यादव पुत्र राजेश यादव ग्राम बासुपुर ने हाई स्कूल से 92% पाकर पास किया, इसी को लेकर रमादीप पालीवाल मेमोरियल इंटर कालेज टांडाडीह खरिहानी मे विद्यालय परिवार द्वारा यू0पी0 बोर्ड परीक्षा मे सर्वोच्च अंको से उत्तीर्ण और क्षेत्र के गौरव प्राप्त छात्र, छात्राओ के सम्मान हेतु समारोह आयोजित किया गया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।जिसमे हाईस्कूल मे किशन मौर्य 93% अदिति ख्वाब 91% रजनी मौर्य 90% श्रेया सिंह 89% तथा इंटरमीडिएट मे करन चौहान 86% संजना कुमारी ने 85 % अंक प्राप्त की।इसके अतिरिक्त अन्य बच्चे भी उच्च अंक प्राप्त किये।विद्यालय का इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।इस अवसर पर संस्थापक हरिद्वार सिंह पालीवाल व प्रधानाचार्य संजय दूबे रवीन्द्र यादव हरेंद्र सिंह भरत यादव परविंद सिंह राकेश तिवारी जगदम्बा सिंह राम अवध यादव दुखरन चौहान सविता आरती व शशांक सिंह पालीवाल ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों छात्रों को विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …