लालगंज आज़मगढ़ । समजसेवी ग्रुप देवगांव द्वारा देवगांव के पुराने रोडवेज के सामने गड्ढे में बुरी तरह फंसी गाड़ी को निकलवा कर गड्ढे को जेसीबी से पटवाने का प्रयास किया गया जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।आपको बता दें आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव में स्थित सड़क अब चलने योग्य नहीं रह गई है। इसमें प्रतिदिन गाड़ियां फंस जा रही हैं और लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन इस ओर कोई निगाह उठाकर नहीं देख रहा है।इसे देखकर समाज सेवी ग्रुप देवगांव ने पहल की और जेसीबी लगवा कर बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकलवाया गया तथा सड़क का समतलीकरण कराया गया। इस पुनीत कार्य में हिन्दुस्तानी रमेश, चन्द्रशेखर चौहान, विद्युत चौरसिया, दिलीप मौर्या, डॉ पाल तथा अन्य सदस्य एवम् क्षेत्रवासी मौजूद रहे।ग्रुप के संयोजक धर्मेन्द्र सोनकर ने आर्थिक सहयोग देकर कार्य करवाया, उन्होंने कहा सामाजिक कार्य के लिए वह सदैव तत्पर व तैयार हैं।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगांव में समाजसेवी लोगों द्वारा गड्ढे में बुरी तरह फंसी कार को जेसीबी से बाहर निकलवा कर गड्ढे को पटवाया गया, लोगों ने की सराहना
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …